रायगढ़। छाल क्षेत्र में हाथी के बाद भालू इस दहशत फैला दिया है,जिसमें बुधवार को छाल क्षेत्र में भालू के हमले से फोरेस्ट गार्ड की मां की मौत ...
रायगढ़। छाल क्षेत्र में हाथी के बाद भालू इस दहशत फैला दिया है,जिसमें बुधवार को छाल क्षेत्र में भालू के हमले से फोरेस्ट गार्ड की मां की मौत होने का मामला सामने आया है। भालू के हमले की सूचना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक छाल क्षेत्र रेंज के बोजिया 505 पीएफ जंगल से दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है। ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है। सामहरसिंघा बीट में पदस्थ श्याम अगरिया फोरेस्ट गार्ड की मां इंद्रमोती अगरिया जो छाल में रहती थी। आज तड़के सुबह बोजिया के जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गई थी। तभी उस पर भालू ने एकाएक हमला कर दिया। जब तक बुर्जुग महिला कुछ समझ पाती तब तक वह जमीन में भालू के हमले से धराशायी हो गई। हमले से काफी गंभीर चोट आने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। फिलहाल घटना के बाद वन अमला एवं छाल पुलिस मौके मौजूद हैं और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
No comments