रायपुर। नवा रायपुर में बाइकर्स का गैंग का आतंक छाया हुआ है। खाली सड़कें देख नवा रायपुर की सड़कों पर बाइकर्स स्टंट करते नजर आते हैं। इन्हें न ...
रायपुर। नवा रायपुर में बाइकर्स का गैंग का आतंक छाया हुआ है। खाली सड़कें देख नवा रायपुर की सड़कों पर बाइकर्स स्टंट करते नजर आते हैं। इन्हें न तो कोई पुलिस का खौफ है और न ही अपनी और दूसरों की सुरक्षा की फिक्र है। नवा रायपुर के राखी थाना इलाके में ऐसे ही बाइकर्स स्टंट करते नजर आए है। जिसका वीडियो सामने आया। चलती बाइक पर खड़े होकर स्टंटबाजी करते हुए वीडियो सामने आया है। वीडियो में नवा रायपुर की सड़कों पर पहले तेज रफ्तार में रेसिंग करते बाइकर्स नजर आ रहे हैं। चलती बाइक पर बिना हेलमेट पहने खड़े होकर स्टंटबाजी कर रहे हैं। स्टंट के दौरान एक बाइकर की जान बाल-बाल बची है। बाइकर्स इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में प्रसारित करते हैं। वहीं प्रसारित वीडियो को लेकर पुलिस का कहना है कि स्टंट करने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि ये बाइकर्स बिना सेफ्टी उपकरणों के बेखौफ होकर खतरनाक स्टंट करते नजर आते हैं। 25 से 30 बाइकर्स स्टंट करते हैं। न सिर्फ राजधानी रायपुर के बल्कि आस पड़ोस के दुर्ग, भिलाई और महासमुंद समेत पड़ोसी जिलों से आकर बाइकर्स स्टंट करते हैं। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि ऐसे स्टंट बाजों के साथ पुलिस अब सख्ती से निपटेगी। स्टंट व रेस ड्राइविंग करने वालों पर नजर रख रही है। यदि कोई व्यक्ति अपने वाहनों को स्टंट व तेज रफ्तार में चलाते पकड़ा जाता है या इसका कोई साक्ष्य मिलता है तो उसके विरुद्ध यातायात पुलिस एफआइआर दर्ज करेगी।
No comments