कोरबा। कोरबा-चांपा मार्ग के मड़वारानी रेलवे स्टेशन के समीप जंगल से निकलकर एक भारी भरकम भालू जा पहुंचा। वह वापस जंगल में लौटता, इससे पहले ...
कोरबा। कोरबा-चांपा मार्ग के मड़वारानी रेलवे स्टेशन के समीप जंगल से निकलकर एक भारी भरकम भालू जा पहुंचा। वह वापस जंगल में लौटता, इससे पहले लोगों की आवाजाही शुरू हो गई। जिससे भालू सेमर पेंड़ मे लगभग 20 फीट ऊपर चढ़ गया। उसे रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ने वनकर्मी पूरे दिन डटे रहे। आखिरकार देर शाम भालू के पेंड़ से उतरते ही जंगल की ओर खदेड़ा गया। कोरबा वनमंडल के करतला वन परिक्षेत्र अतंर्गत सरगबुंदिया सर्किल में भालु व चीतल सहित अन्य वन्यजीवों की भरमार है। जो जंगल के भीतर स्वतंत्र विचरण करते रहते हैं। कई बार वन्यजीव भोजन व पानी की तलाश में आबादी वाले क्षेत्र तक पहुंच जाते हैं। इसी क्रम में एक भारी भरकम भालू जंगल से निकलकर मड़वारानी रेलवे स्टेशन के समीप जा पहुंचा। वह काफी देर तक आसपास विचरण करता रहा। इस बीच उजाला होते ही लोगों की आवाजाही शुरू हो गईं। जंगल में लौटने के बजाय भालू रेलवे स्टेशन और कोरबा-चांपा मार्ग के बीच सेमर पेंड़ में करीब 20 फीट ऊपर जा चढ़ा। इस बीच लोगों की नजर भालू पर पड़ गई। यह खबर मिलते ही लोग कौतुहलवश भालू को देखने भीड़ एकत्रित होने लगे। जिसकी सूचना वन विभाग के अफसरों को मिली। वनमंडलाधिकारी अरविंद पीएम के निर्देश पर एसडीओ सूर्यकांत सोनी ने तत्काल भालू का रेस्क्यू ऑपरेशन कर जंगल में छोड़ने टीम रवाना कर दिया। सरगबंदिया सर्किल प्रभारी बीके शुक्ला के नेतृत्व मे टीम मौके पर पहुंची। टीम ने आसपास मौजूद भीड़ को हटाया, तत्पश्चात पूरे दिन भालू की निगरानी में जुटी रही। देर शाम अंधेरा होते ही भालु पेंड़ से नीचे उतरा। वन कर्मियों ने पूरी एहतियात के साथ उसे जंगल की ओर खदेड़ा।
No comments