नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 2 जून 2024 से होगी। टूर्नामेंट 29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। विश्व कप में टीम ...
नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 2 जून 2024 से होगी। टूर्नामेंट 29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। विश्व कप में टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में मैदान में उतरेगी। वहीं, हार्दिक पंड्या उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। भारत अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। टी20 विश्व कप 2024 से भारतीय खेल प्रशंसकों को काफी उम्मीद हैं। टीम 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी और 2007 के बाद से टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी। वनडे विश्व कप 2023 में भी टीम इंडिया फाइनल में हार गई थी। अब आगामी टूर्नामेंट में मैन इन ब्लू के पास इस सूखे को समाप्त करने का सुनहरा मौका है। टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 में एक ओर सूखा खत्म करने मैदान में उतरेगी, जो कि शतक है। दरअसल टी20 वर्ल्ड कप में किसी भारतीय बल्लेबाज ने सालों से शतक नहीं जड़ा है। इकलौता शतक 2 मई 2010 को सुरेश रैना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जड़ा था। उन्होंने 60 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 101 रन बनाए थे।
No comments