Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

धारदार चाकू के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार

  रायपुर।  दिनाक 09.05.2024 को थाना सरस्वती नगर पुलिस को सूचना मिली की  कबीर चौक दंतेश्वरी मन्दिर  मस्जिद रोड कोटा  के पास एक व्यक्ति अपने ...

 

रायपुर।  दिनाक 09.05.2024 को थाना सरस्वती नगर पुलिस को सूचना मिली की  कबीर चौक दंतेश्वरी मन्दिर  मस्जिद रोड कोटा  के पास एक व्यक्ति अपने हाथ में धादार चाकू लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका कर आतंकित करते हुये आरोपी प्रियांशु सिंग पिता जसबीर सिंह  उम् 21 साल निवासी  मस्जिद रोड कोटा रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखे 01 नग स्टील का धारदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना सरस्वती नगर में अप. क्र.122/ 24 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
नाम आरोपी -प्रियांशु सिंग पिता जसबीर सिंह  उम् 21 साल निवासी  मस्जिद रोड कोटा रायपुर
जप्ती:- स्टील का धारदार चाकू 01 नग।

No comments