नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी के नेता बुरी तरह फंसते जा रहे हैं। यह उनके गले की फांस की तरह हो गई है। इस मामले मे...
नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी के नेता बुरी तरह फंसते जा रहे हैं। यह उनके गले की फांस की तरह हो गई है। इस मामले में ताजा घटनाक्रम यह है कि आप विधायक दुर्गेश पाठ को ईडी ने पूछताछ के लिए समन भेजा था। वह ईडी दफ्तर पहुंच चुके हैं, जहां उनसे कथित घोटाले को लेकर पूछताछ चल रही है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुख्य सचिव विभव कुमार से भी ईडी पूछताछ कर रही है। विधायक दुर्गेश पाठक को आम आदमी पार्टी ने गोवा विधानसभा चुनाव में पार्टी का इंचार्ज बनाया था। वह करीब डेढ़ बजे ईडी के दफ्तर पूछताछ में शामिल होने के लिए पहुंच गए थे। ईडी की टीम उनसे कथित शराब नीति घोटाले के बारे में सवाल-जवाब करेगी।
No comments