रायपुर। महादेव सट्टा एप के आरोपित नीतीश दीवान का हिमाचल कनेक्शन सामने आया है। महादेव सट्टा घोटाला मामले के आरोपित नीतीश दीवान को प्रोडक्शन व...
रायपुर। महादेव सट्टा एप के आरोपित नीतीश दीवान का हिमाचल कनेक्शन सामने आया है। महादेव सट्टा घोटाला मामले के आरोपित नीतीश दीवान को प्रोडक्शन वारंट पर अपने साथ ले जाने के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस ने स्पेशल कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। स्पेशल कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए हिमाचल प्रदेश पुलिस की प्रोडक्शन वारंट के आवेदन को खारिज कर दिया है। दरअसल, नीतीश दीवान ने हिमाचल प्रदेश में महादेव सट्टा एप को संचालित करने के लिए 100 से अधिक बैंक खाते खुलवाए हैं। पुलिस को इसके पुख्ता प्रमाण मिले हैं। इन आरोपों और मिले सबूतों के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नीतीश दीवान पर कांगड़ा जिला के धर्मशाला थाना में एफआइआर दर्ज कर ली है। थाने में दर्ज एफआइआर मामले में पूछताछ के लिए नीतीश दीवान को अपने साथ ले जाने के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस रायपुर पहुंची है। इसी के तहत हिमाचल पुलिस ने स्पेशल कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट के लिए स्पेशल कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। फिलहाल नीतीश दीवान रायपुर जेल में बंद है।
No comments