Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

बडम्बा के राजा ,राजकुमार कॉलेज रायपुर छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष चुने गए

   रायपुर । बाडम्बा के राजा त्रिविक्रम चंद्र वीरवर मंगराज महापात्र को छतीसगढ़ के रायपुर स्थित राजकुमार कॉलेज की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के...

 

 रायपुर । बाडम्बा के राजा त्रिविक्रम चंद्र वीरवर मंगराज महापात्र को छतीसगढ़ के रायपुर स्थित राजकुमार कॉलेज की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया है  । रविवार को हुए चुनाव में उन्हें इस पद के लिए फिर से चुना गया  ।  बडम्बा राजपरिवार के सदस्यों, उनके शुभचिंतकों के साथ - साथ ओडिसा के शाही राजवंशों के सदस्यों ने उन्हें इसके लिए बधाई दी है  ।

No comments