रायगढ़। जिले के छाल थाना क्षेत्र अंतर्गत फिर से एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें एक तेज रफ़्तार ट्रेलर वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया...
रायगढ़। जिले के छाल थाना क्षेत्र अंतर्गत फिर से एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें एक तेज रफ़्तार ट्रेलर वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया और पलट गया। इस भीषण हादसे में वाहन सवार एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि चालक को मामूली चोटें आईं हैं और वाहन के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेलर वाहन घरघोड़ा से आ रहा था। इस दौरान बोजिया गांव के पास वाहन बेकाबू हो गई और एक पेड़ से जा टकराया । टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रेलर वाहन दो हिस्सों में बंट गया। बताया जा रहा है कि इस घटना में कोरबा जिले के पसान थाना क्षेत्र के निवासी आशीष खलखो की मौत हो गई है, मृतक घरघोड़ा से ट्रेलर वाहन में लिफ्ट लेकर आ रहा था। इस दुर्घटना की सूचना पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए आगे की तफ्तीश में जुटी हुई है।
No comments