भोपाल । लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मध्यप्रदेश में छह संसदीय सीटों के लिए कल अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरु हो ...
भोपाल । लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मध्यप्रदेश में छह संसदीय सीटों के लिए कल अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार पहले चरण के लिए कल अधिसूचना जारी होने के साथ ही उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने का सिलसिला शुरु हो जाएगा। नामांकन 27 मार्च तक दाखिल किए जा सकेंगे। इसके अगले दिन 28 तारीख को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 30 मार्च है। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। पहले चरण में मध्यप्रदेश की छह सीटों सीधी, शहडोल, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट और जबलपुर संसदीय क्षेत्रों पर मतदान होना है।
No comments