नई दिल्ली। लखनऊ सुपर जायंट्स ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी को अपनी टीम में शामिल किया है। हेनरी को इंग्लैंड के ऑलराउंडर डेविड वि...
नई दिल्ली। लखनऊ सुपर जायंट्स ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी को अपनी टीम में शामिल किया है। हेनरी को इंग्लैंड के ऑलराउंडर डेविड विली की जगह लिया गया है। डेविड निजी कारणों से आईपीएल के पूरे सीजन से हट गए हैं। हेनरी को उनकी ब्रेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये की कीमत में लखनऊ ने साथ में जोड़ा है। मैट हेनरी ने न्यूजीलैंड के लिए 82 वनडे, 25 टेस्ट और 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वह आईपीएल में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं। 2017 में उन्होंने दो मैच खेले थे। दोनों ही मुकाबले पंजाब किंग्स के लिए खेले थे। मैट ने कोलकाता नाइट राइटर्स के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया था। वहीं, मनीष पांडे को आउट किया था। डेविड विली आईपीएल से हटने वाले लखनऊ स्क्वॉड के दूसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते मार्क वुड बाहर हो गए थे। उन्हें शमार जोसेफ ने रिप्लेस किया था। डेविड आईपीएल 2024 से हटने वाले पांचवें इंग्लिश खिलाड़ी हैं। दिल्ली कैपिटल्स के हैरी ब्रूक, केकेआर के जेसन रॉय और गस एटकिंसन पहले ही टूर्नामेंट से हट गए थे।
No comments