Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

थाने से थानेदार की बहन का सोना चोरी

   दुर्ग/भिलाईl दुर्ग जिले में एक थानेदार की बहन का 6.5 तोला सोना गायब होने के मामले में महिला विवेचक पर कार्रवाई हुई है। दुर्ग एसपी से शिका...

 

 दुर्ग/भिलाईl दुर्ग जिले में एक थानेदार की बहन का 6.5 तोला सोना गायब होने के मामले में महिला विवेचक पर कार्रवाई हुई है। दुर्ग एसपी से शिकायत के बाद उसे लाइन अटैच कर दिया गया है। पूरा मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीएसपी स्क्वायड ने कुछ महीने पहले थानेदार की बहन से सोने के जेवर चोरी के मामले में चोर को पकड़ा था। आरोपित से सोने के गहने जब्त हुए थे, जो कि सिंधिया नगर निवासी विवेक द्विवेदी के थे।  उन्होंने सुपुर्दगी के लिए कोर्ट में आवेदन लगाया, जिसके आदेश को लेकर थाने पहुंचे तो वह सोना प्रार्थी को सुपुर्दगी मिलने के बजाय थाने से ही गायब हो गया। इस मामले की शिकायत विवेक द्विवेदी और थानेदार की बहन ने पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला से की, जिस पर तत्काल एसपी ने महिला विवेचक मोनिका गुप्ता को मोहन नगर थाने से पुलिस लाइन भेज दिया है।

No comments