रायपुर। इनामी नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव के बच्चे पहली बार रायपुर आए हैं। यहां इन बच्चों ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा से मुलाकात की। इत...
रायपुर। इनामी नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव के बच्चे पहली बार रायपुर आए हैं। यहां इन बच्चों ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा से मुलाकात की। इतना ही नहीं डिप्टी सीएम शर्मा ने इन बच्चों के साथ भोजन भी किया। बतादें कि सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित दूरस्थ क्षेत्रों के रहने वाले से ये ग्रामीण पहली बार राजधानी रायपुर आए हैं। देश में हो रहे विकास की झलक दिखाने घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के आदिवासी युवाओं को रायपुर भ्रमण कराया जाएगा। युवाओं को माल, एग्रीकल्चर कालेज, आंबेडकर अस्पताल आदि स्थानों का भ्रमण कराया जाएगा। डीकेएस सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में इन्हें स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।
No comments