नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राम मंदिर प्रस्ताव पर लोकसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 22 जनवरी आने वाले वर्षों के लिए एक ऐतिह...
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राम मंदिर प्रस्ताव पर लोकसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 22 जनवरी आने वाले वर्षों के लिए एक ऐतिहासिक दिन होगा। यह वह दिन था, जिसने सभी राम भक्तों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा किया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर भारतीयों के आत्म सम्मान का प्रतीक है। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी की जाति से संबंधित बयान देने पर राहुल गांधी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की पॉलिसी झूठ बोलने की रही है और वे एक ही झूठ को बार-बार सार्वजनिक रूप से बोलते हैं। जहां तक प्रधानमंत्री मोदी जी की जाति का सवाल है, ये बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि नरेंद्र मोदी जैसे महान नेता की जाति पर कोई चर्चा कर रहा है। मोदी जी ने कहा कि मैं OBC से हूं, ओबीसी ब्लॉक होता है, जाति नहीं होती। राहुल गांधी को शायद उनके टीचरों ने ये समझाया नहीं है। अमित शाह ने कहा कि मोदी जी की जाति गुजरात में 25 जुलाई, 1994 को OBC ब्लॉक में शामिल की गई थी। उस समय तक मोदी जी ने एक भी चुनाव नहीं लड़ा था। केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव से पहले देशभर में Citizenship Amendment Act (CAA) लागू कर देगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित ने इस बारे में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आम चुनाव से पहले सरकार इस अधिनियम को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर देगी। एक कार्यक्रम में दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने यह घोषणा की पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को देंगे नागरिकता अमित शाह ने कहा कि "मैं साफ कर देना चाहता हूं कि CAA किसी भी व्यक्ति की नागरिकता नहीं छीनेगा। CAA अधिनियम का प्रमुख उद्देश्य पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न के शिकार लोगों को नागरिकता देना है।
No comments