Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

हरदा विस्फोट : भोपाल-इंदौर से भेजी जा रहीं फायर ब्रिगेड, एम्स बर्न यूनिट को तैयार रहने के निर्देश

  भोपाल । मध्यप्रदेश के हरदा जिले में आज सुबह हुए भीषणतम विस्फोट के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने न केवल राजधानी भोपाल और इंदौर से हरदा ...

 

भोपाल मध्यप्रदेश के हरदा जिले में आज सुबह हुए भीषणतम विस्फोट के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने न केवल राजधानी भोपाल और इंदौर से हरदा तक फायर ब्रिगेड भेजे जाने के निर्देश दिए हैं, बल्कि भोपाल एम्स की बर्न यूनिट को भी घायलों के लिए आवश्यक प्रबंध करने को कहा है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की गई पोस्ट के अनुसार, 'हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुई दुर्घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तत्काल संज्ञान लिया है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस श्री अजीत केसरी, डीजी होमगार्ड को तत्काल हेलीकॉप्टर से हरदा जाने के निर्देश दिए हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों तथा आस-पास के शहरों से फायर ब्रिगेड की दमकलों तथा एंबुलेंस को भेजा जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घायलों के बेहतर उपचार के लिए भोपाल, इंदौर में मेडिकल कालेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।' मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि घायलों का बेहतर से बेहतर उपचार हमारी पहली प्राथमिकता है। डॉ यादव ने एक्स पर पोस्ट किया, 'हरदा में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह और वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं। भोपाल तथा इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा है। साथ ही इंदौर व भोपाल से फायर ब्रिगेड की दमकलों को भी भेजा जा रहा है।'

No comments