बिलासपुर। जिस रैक से आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई गई , वह पूरी तरह चकाचक थी। रेल प्रशासन ने इस रंग- रोगन किया। इसके अलावा पंखे, लाइट, सीटें सब ...
बिलासपुर। जिस रैक से आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई गई , वह पूरी तरह चकाचक थी। रेल प्रशासन ने इस रंग- रोगन किया। इसके अलावा पंखे, लाइट, सीटें सब कुछ इतनी बढ़िया नजर आईं कि यात्री इस व्यवस्था से बेहद प्रभावित हुए। इन तमाम उपायों के अलावा रेलवे ने शौचालय व दो बोगी जुड़ने वाली खाली जगह पर मेट बिछाया था, ताकि इस धार्मिक ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को जरा भी असहजता महसूस न हो। वह प्रसन्न रहे। ट्रेन चकाचक रखने के साथ ही प्रत्येक श्रद्धालु को बेडरोड भी दिया गया। साफ- सुथरा कवर चढ़े तकिए व चादर ने भी भक्तों को प्रभावित किया। कहीं न कहीं उनके मन में यह बात घर कर रही थी कि यदि अन्य दिशाओं में पर चलने वाली नियमित ट्रेनों को भी इतनी तैयारियों के साथ चलाई जाए तो रेलवे की अलग पहचान बन जाएगी। ट्रेन और स्टेशनों दोनों जगहों पर प्राथमिक उपचार की सुविधा भी मुहैया कराई गई है, ताकि कोई अस्वस्थ होता है तो उनका तत्काल इलाज किया जा सके। ट्रेन के अंदर भी स्वास्थ्य विभाग का अमला तैनात है, जो पूरे समय यात्रियों से उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेते नजर आए। उसलापुर स्टेशन में कुछ देर के लिए अव्यवस्था भी सामने आई। दरअसल स्वजन को स्टेशन में प्रवेश करने से रोक दिया गया। हालांकि रेल अफसर ने ऐसा क्यों किया यह तो समझ से परे है। लेकिन इसे लेकर कुछ लोग नाराज हो गए। कुछ ऐसे भी थे, जिन्होंने रेलवे के नियमों का पालन करते हुए प्लेटफार्म टिकट भी लिया। लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया।
No comments