लंदन । ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड कैमरन ने सोमवार को मध्य पूर्व में अमेरिकी सैन्य बलों पर हमलों की निंदा की और ईरान से क्षेत्र में ...
लंदन । ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड कैमरन ने सोमवार को मध्य पूर्व में अमेरिकी सैन्य बलों पर हमलों की निंदा की और ईरान से क्षेत्र में तनाव कम करने का आह्वान किया। अमेरिकी सेंट्रल कमांड के मुताबिक सीरिया की सीमा के पास, जॉर्डन के उत्तर-पूर्व में एक अमेरिकी सैन्य अड्डे पर ड्रोन हमले में तीन अमेरिकी सैनिक मारे गए और 25 घायल हो गए। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस हमले में ईरान समर्थित आतंकवादी समूह को दोषी बताते हुये कहा है कि अमेरिका अभी भी तथ्य इकट्ठा कर रहा है। जॉर्डन के कैबिनेट प्रवक्ता मुहन्नद मुबैदीन ने कहा कि हमले में जॉर्डन के क्षेत्र में स्थित बेस के बजाय सीरिया में अमेरिकी अल तनफ बेस को निशाना बनाया गया। श्री कैमरन ने एक्स पर लिखा, “हम अमेरिकी सेना के खिलाफ ईरान-गठबंधन मिलिशिया समूहों द्वारा किए गए हमलों की कड़ी निंदा करते हैं और हम ईरान से क्षेत्र में तनाव कम करने का आग्रह करते रहेंगे।” उन्होंने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमलों में मारे गए या घायल हुए अमेरिकी सैनिकों के परिवारों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की।
No comments