रायपुर । नवनियुक्त कलेक्टर डा गौरव सिंह ने सोमवार को पहली जनचौपाल लगाई। इस दौरान जमीन से जुड़ी समस्या बताने के लिए ग्राम हसदा से आए युवा ...
रायपुर । नवनियुक्त कलेक्टर डा गौरव सिंह ने सोमवार को पहली जनचौपाल लगाई। इस दौरान जमीन से जुड़ी समस्या बताने के लिए ग्राम हसदा से आए युवा विवेक साहू की बेरोजगारी की बात सुनकर कलेक्टर ने उनकी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी ली और तत्काल पहल करते हुए कलेक्टोरेट मल्टीलेवल पार्किंग स्थित बीपीओ काल सेंटर के इंचार्ज को बुलवाकर उनका साक्षात्कार लेने को कहा। कुछ समय में ही यह प्रक्रिया पूर्ण हो गई और वे उत्तीर्ण भी हो गए। इसी दौरान विवेक ने पत्नी की शैक्षणिक योग्यता के बारे में भी जानकारी दी। कलेक्टर ने उसके लिए भी काल सेंटर में नौकरी का प्रस्ताव दे दिया। यह जनचौपाल कुछ विशेष होने के साथ ही चर्चा में रहा। एक युवा दंपती को इस दौरान नौकरी मिल गई, जिसके उन्होंने शायद ही कल्पना की रही होगी। अब दस्तावेज परीक्षण और आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद उन्हें नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा। शुरू में उन्हें 12-13 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा जो बढ़ते-बढ़ते योग्यता के अनुसार 30 हजार तक हो सकता है। विवेक ने इसके लिए कलेक्टर को धन्यवाद देते हुए जनचौपाल की काफी सराहना की। डा गौरव सिंह की पहली जनचौपाल में 77 आवेदन मिले, जिनका निराकरण करने के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
No comments