Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

कश्मीर के ऊंचे इलाकों में ताजा हिमपात

श्रीनगर । कश्मीर घाटी के ऊंचे इलाकों में ताजा हिमपात हुआ जबकि मैदानी इलाकों में बारिश होने से आवागमन ठप हो गया है। मौसम विज्ञान विभाग के मु...

श्रीनगर । कश्मीर घाटी के ऊंचे इलाकों में ताजा हिमपात हुआ जबकि मैदानी इलाकों में बारिश होने से आवागमन ठप हो गया है। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में और अधिक हिमपात होने के आसार हैं। यातायात अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी के शोपियां जिले को जम्मू संभाग के राजौरी और पुंछ जिलों से जोड़ने वाली ऐतिहासिक मुगल रोड और लद्दाख को जोड़ने वाली रणनीतिक श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी सड़क को बर्फ जमा होने के कारण ऐहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है। गुलमर्ग, सोनमर्ग, दूधपथरी, तंगमर्ग, गुरेज घाटी, बांदीपोरा के त्रागबल और कुपवाड़ा के कर्नाह में पर्यटक रिसॉर्ट्स में हिमपात हुआ और अभी भी विभिन्न स्थानों पर वर्षा और हिमपात जारी है। श्रीनगर और इसके आसपास के इलाकों में हल्की वर्षा हुयी, जिससे लंबे समय से शुष्क मौसम का दौर समाप्त हो गया, जम्मू-कश्मीर में आज देर रात तक कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा या हिमपात होने के आसार हैं। श्रीनगर में आज न्यूनतम तापमान शून्य से कम 1.0 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है। पूरी घाटी में दिन के तापमान में गिरावट देखी गई और पिछले दिन श्रीनगर में तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। घाटी के अन्य स्टेशनों पर तापमान क्रमशः काजीगुंड 2.0 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम 0.7 डिग्री सेल्सियस, कुपवाड़ा 1.7 डिग्री सेल्सियस, कोकेरनाग 0.5 डिग्री सेल्सियस और गुलमर्ग शून्य से कम 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

No comments