Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

आर्मेनिया ने अजरबैजान को दिया गैर आक्रामक संधि का प्रस्ताव

  येरेवन  । आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पशिनियन ने कहा है कि अगर पार्टियों के बीच शांति संधि पर हस्ताक्षर करने की प्रक्रिया आगे बढ़ती...

 

येरेवन  आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पशिनियन ने कहा है कि अगर पार्टियों के बीच शांति संधि पर हस्ताक्षर करने की प्रक्रिया आगे बढ़ती है, तो अजरबैजान और आर्मेनिया एक गैर-आक्रामकता संधि करेंगे। श्री पशिनयान ने कहा, “हमने अजरबैजान को सीमा के विसैन्यीकरण, आपसी हथियार नियंत्रण के लिए एक तंत्र और एक गैर-आक्रामकता संधि पर हस्ताक्षर करने का प्रस्ताव दिया, लेकिन शांति संधि पर हस्ताक्षर करने में अपेक्षा से अधिक समय लगेगा।” उन्होंने कहा कि आर्मेनिया का अपने संप्रभु क्षेत्र के अलावा किसी भी क्षेत्र पर कोई दावा नहीं है और किसी का भी आर्मेनिया के क्षेत्र पर कोई दावा नहीं हो सकता है।

No comments