Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

छत्तीसगढ़ की बास्केटबाल टीम भुवनेश्वर में जौहर दिखाएगी

  बिलासपुर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित 73वीं जूनियर नेशनल बास्केटबाल चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ की टीम घोषित कर दी गई है। चयनित ...

 

बिलासपुर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित 73वीं जूनियर नेशनल बास्केटबाल चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ की टीम घोषित कर दी गई है। चयनित टीम में 12 खिलाड़ी शामिल हैं। एक कोच और एक प्रबंधक भी बनाए गए हैं, ताकि उनके दिशा-निर्देश में टीम उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सके। यह प्रतियोगिता चार से 11 फरवरी तक आयोजित होगी। स्पर्धा को कुछ दिन ही शेष रह गए हैं इसलिए राज्य की टीम का ऐलान भी कर दिया गया है।  टीम दो फरवरी को स्पर्धा में भाग लेने के लिए रवाना होगी। इस टीम के गठन से पहले चयन ट्रायल रखा गया था। इसमें 40 खिलाड़ी आए थे। इनमें से 16 खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें कैंप में शामिल किया गया है। कैंप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एनइआइ बास्केटबाल मैदान में आयोजित किया गया। शिविर में मुख्य रूप से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कोच श्रवण बिश्नोई, नितिन शाक्य, देवेन्द्र यादव द्वारा बच्चों को खेल की बारिकियों से अवगत कराया। मंगलवार को चयन समिति ने छत्तीसगढ़ जूनियर बास्केटबाल टीम के 12 खिलाड़ियों के नाम की घोषण कर दी है। इन खिलाड़ियों का दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ के महासचिव संदीप माहेश्वरी ने उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश एथलेटिक संघ के महासचिव अमरनाथ सिंह व छत्तीसगढ़ तैराकी संघ के संयुक्त सचिव हेमंत सिंह परिहार, श्रीकांत पाढ़ी, सुनील पटेल, नागु राव, टी रमेश बाबू. तुलसी राव, सुभाष कुमार, पवन तिवारी, अमित पिल्ले अन्य खेल संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। टीम के कोच श्रवण विश्नोई, सहायक कोच नितिन व मैनेजर पवन तिवारी है। बाक्स- टीम में इन खिलाड़ियों का चयन 0 गणेश मलिया, सोनू यादव, अरमान अली, शरद पडिया, अभिषेक, फैजन अली, विशाल सिंह, अशुंल सोनी, राहुल कोरी, दीपांशु यादव, रितिक, लक्ष्य जायसवाल।

No comments