भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई पुलिस ने शादीशुदा महिला की आत्महत्या मामले में चौंकाने वाला राजफाश किया है। मृतक महिला के पति ने पुलिस को आत...
भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई पुलिस ने शादीशुदा महिला की आत्महत्या मामले में चौंकाने वाला राजफाश किया है। मृतक महिला के पति ने पुलिस को आत्महत्या की सूचना दी थी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह पता चला कि पति ने ही पत्नी की पहले हत्या कर दी फिर उसके शव को फंदे पर लटका दिया था। रामनगर निवासी योगिता साहू खुदकशी मामले में वैशाली नगर पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 304 बी के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। वैशाली नगर टीआई ममता अली शर्मा के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि योगिता साहू पति विजय साहू (32) निवासी रामनगर ने 14 जनवरी की शाम साढ़े पांच बजे घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में वैशाली नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की। शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपित पति द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करने के चलते आत्महत्या की पुष्टि होने के बाद वैशाली नगर पुलिस ने आरोपित पति विजय साहू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि 13 फरवरी वर्ष 2019 को रामनगर आटा चक्की के पास रहने वाले विजय साहू के साथ योगिता की शादी हुई थी। शादी के बाद विजय दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित करने लगा। अपने मायके से सोना-चांदी के जेवर व गाड़ी लाने की मांग करता था। इसे लेकर आरोपित ने घटना वाले दिन योगिता को बेरहमी से प्रताड़ित किया। इसमें उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपित ने घटना को आत्महत्या बताने के लिए योगिता के शव को फंदे पर लटका दिया।
No comments