रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की परीक्षा में इस बार गत वर्ष की अपेक्षा परीक्षार्थियों की संख्या में गिरावट आई है, जबकि ...
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की परीक्षा में इस बार गत वर्ष की अपेक्षा परीक्षार्थियों की संख्या में गिरावट आई है, जबकि 10वीं की परीक्षा में परीक्षार्थी बढ़े हैं। इस बार 12वीं में दो लाख 62 लाख हजार परीक्षार्थियों ने फार्म भरे हैं, जबकि गत वर्ष 12वीं में तीन लाख 23 हजार 625 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं 10वीं में इस बार तीन लाख 47 हजार परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया है, वहीं पिछले साल 10वीं में तीन लाख 30 हजार 681 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस बार 12वीं में परीक्षार्थियों की संख्या घटने से स्कूल शिक्षा विभाग चिंतित है, क्योंकि इससे प्रदेश में शिक्षा के स्तर का पता चलता है।विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना आपदा के समय उत्तीर्ण होने का अवसर मिलने के कारण कक्षा नौवीं में ड्रापआउट होने वाले अधिक से अधिक बच्चे कक्षा 10वीं में शामिल हुए और उत्तीर्ण हो गए। इसी तरह 12वीं में भी सर्वाधिक बच्चों ने परीक्षा दी थी। इन वर्षों में उत्तीर्ण होने वाले बच्चों की संख्या भी अधिक रही, क्योंकि कोरोना महामारी के कारण बच्चों को घर से लिखकर परीक्षा देने की सुविधा दी गई थी। माशिमं के अधिकारियों ने मुताबिक अभी ओपन स्कूल की परीक्षा का आनलाइन फार्म भरा जा सकता हैं। 10वीं और 12वीं में अभी तक 80 हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं, जो पूर्व के वर्षों की तुलना में अधिक है। ज्यादातर बच्चों का झुकाव भी ओपन की तरफ ही रहता है।
No comments