जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रह...
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब चारों युवक एक बर्थडे पार्टी से देर रात घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में मृतक युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दोनों घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। दरअसल, यह घटना सिटी कोतवाली अंतर्गत शहीद पार्क के पास सोमवार की आधी रात 12 बजे की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार चार युवक कुम्हारपारा से एक कार में सवार होकर एक बर्थडे पार्टी से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। तेज रफ्तार कार डिवाइडर से इतनी जोर से टकराई कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद राहगीरों ने स्थानीय पुलिस थाना को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं दोनों घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि कार में कुल चार लोग थे जिसमें दो घायल हुए है। यह प्रथम दृष्टया नजर आ रहा है कि वाहन अनियंत्रित हो गई जिससे यह घटना घटित हुई। हादसे में सदर वार्ड ठाकुर रोड निवासी राहुल पवार और वैभव गुप्ता की मौके पर पर हुई है।
No comments