Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

स्वास्थ्य और समृद्धि है ‘हर घर नल से जल' का लक्ष्य : शेखावत

 नयी दिल्ली ।   जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि जल जीवन मिशन से लाखों बच्चों की जीवन को बचाया जा रहा है और प्रधानमंत्री नरे...

 नयी दिल्ली । जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि जल जीवन मिशन से लाखों बच्चों की जीवन को बचाया जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि इस दूरगामी सोच से देश में नागरिकों को स्वस्थ और समृद्धि बनाया जा रहा है। श्री शेखावत ने 'हर घर नल से जल' योजना को देश के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य और समृद्धि का प्रतीक बताया और कहा कि आम जन के हित की यह अत्यंत सफल योजना है और श्री मोदी के इस विजन का लाभ देश के करोड़ों लोगों को मिल रहा है। केंद्रीय मंत्री ने एक्स पर कहा, "जल जीवन मिशन के माध्यम से प्रत्येक वर्ष 1.36 लाख बच्चों की प्राण रक्षा हो रही है। यह तथ्य नोबेल पुरस्कार विजेता माइकल क्रेमर ने दिया है। मोदी जी के विजन से ‘हर घर जल’ का नारा हर घर स्वास्थ्य और समृद्धि को भी लक्षित।" गौरतलब है कि जलशक्ति मंत्रालय का राष्ट्रीय जल मिशन, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग ने आज यहां महरौली के शम्सी तालाब, जहाज महल में 'जल इतिहास उत्सव' का आयोजन किया जिसका उद्देश्य जल विरासत स्थलों की सुरक्षा के प्रति सार्वजनिक चेतना बढ़ाना, जनता के बीच स्वामित्व की भावना उत्पन्न करना, पर्यटन को बढ़ावा देना और ऐसी विरासत संरचनाओं का जीर्णोद्धार करना है। यह भव्य आयोजन 15 से 30 नवंबर तक देश के विभिन्न जिलों में 75 'प्राकृतिक जल विरासत संरचनाओं' में मनाए जा रहे “जल विरासत पखवाड़े” के समापन का प्रतीक है।

No comments