नयी दिल्ली । देश में साल का अब दूसरा ‘आईबिस म्यूजिक’ कार्यक्रम मुंबई में होने वाला है, जिसका वहां के दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस ...
नयी दिल्ली । देश में साल का अब दूसरा ‘आईबिस म्यूजिक’ कार्यक्रम मुंबई में होने वाला है, जिसका वहां के दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस पहले, पहला आईबिस म्यूजिक का आयोजन पिछले नवंबर को राजधानी में किया गया। इस दौरान जाने-माने संगीत कलाकार आस्था गिल और वरुण जैन ने अपने सुरों के माध्यम से यहां उपस्थित श्रोताओं और अतिथिगढ़ को मंत्रमुग्ध कर दिया। राजधानी में आयोजित हुए कार्यक्रम के मौके पर आईबिस होटल इंडिया के निदेशक विनय गुप्ता ने कहा, “आईबिस म्यूजिक ग्लोबल टूर सात समन्दर पार व्यक्तियों को एक- दूसरे के साथ एकजुटता बनाये रखने का प्रयास करता है।” उन्होंने कहा कि ब्रैंड का लक्ष्य दुनियाभर के 10 से ज्यादा देशों से आए उभरते संगीतकार संगीत की अपनी खास विरासत को आईबिस म्यूजिक ग्लोबल टूर के माध्यम से अलग-अलग देशों के नए श्रोताओं तक पहुंचाना है। ‘आईबिस म्यूजिक’ का कर्यक्रम में आस्था गिल और वरुण जैन द्वारा गाये गये, अभिनेता विकी कौशल और अभिनेत्री सारा अली खान के ‘तेरे वास्ते फलक से मैं चांद लाऊंगा.. सोलह-सत्रह सितारे मैं संग बांध लाऊंगा’ गाने पर श्रोताओं ने जमकर ठुमके लगाए। इस कार्यक्रम का आयोजन हर साल भारत के अलावा ब्रिटेन, स्पेन, पुर्तगाल, जर्मनी, मैक्सिको, चीन, बर्लिन और बेल्जियम जैसे विभिन्न देशो में किया जाता है।
No comments