रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही नई सरकार को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। रायपुर से दिल्ली तक बैठकों का दौर शुरू हो गया है। इधर, क...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही नई सरकार को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। रायपुर से दिल्ली तक बैठकों का दौर शुरू हो गया है। इधर, कांग्रेस के सत्ता से बाहर होते ही इस्तीफों का दौर भी शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बाद महाधिवक्ता सतीश वर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। इधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के छह ओएसडी को भी हटा दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। बतादें कि छत्तीसगढ़ चुनाव नतीजों में हार के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल बिस्वभूषण हरिचंदन को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार की रात साढ़े नौ बजे राजभवन पहुंचे। जहां उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया। बाद में उन्होंने मीडिया से कहा कि वे जनादेश का सम्मान करते हैं। पार्टी सकारात्मक विपक्ष के रूप में अपनी भूमिका निभाएगी। चुनाव परिणामों की समीक्षा की जाएगी।
No comments