अनूपपुर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अमरकंटक आए हुए थे। शनिवार को अमरकंटक छोड़ने के पूर्व जब पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ...
अनूपपुर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अमरकंटक आए हुए थे। शनिवार को अमरकंटक छोड़ने के पूर्व जब पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ थे तभी अनूपपुर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी को नंगे पांव देखकर श्री चौहान ने कहा कि अब तो वनवास पूरा हो गया है इसलिए बिना चरण पादुका के राम अब नहीं रहेंगे। इसके पश्चात श्री चौहान ने खुद रामदास पुरी के पैरों में जूते पहनाएं। इस दौरान माहौल भावुक हो गया था रामदास पुरी के आंखों से आंसू निकल आए और शिवराज के पैर छूने का प्रयास किया तो उन्होंने गले लगा लिया। अनूपपुर के भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रामदास पुरी जी ने संकल्प लिया था कि जब तक प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं बनेगी, तब तक वे जूते चप्पल नहीं पहनेंगे। प्रदेश में भाजपा की सरकार बन गयी और उनका संकल्प पूरा होने पर हमने उन्हें आज जूते धारण करवाये हैं। ऐसे समर्पित व कर्मठ कार्यकर्ता पर भाजपा को गर्व है और ऐसे ही कार्यकर्ता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के संकल्प को भी पूरा करके अपने देश को भी समृद्ध और विकसित बनाने में योगदान देंगे। मैं रामदास जी को प्रणाम करता हूँ।
No comments