Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

रायपुर में जस्ट डायल से ठेकेदार हो गया ठगी का शिकार

   रायपुर । साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब गूगल और जस्ट डायल में मिलने वाले नंबर भी फ्राड के हैं। ताजा मामले में ठेकेदार ...

 

 रायपुर । साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब गूगल और जस्ट डायल में मिलने वाले नंबर भी फ्राड के हैं। ताजा मामले में ठेकेदार से ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है। ठगों ने दो बार में 28 हजार रुपये की ठगी की है। इसकी शिकायत साइबर सेल में की गई है। साइबर की टीम फोन-पे नंबर के आधार पर आरोपितों की पतासाजी कर रही है।  सिविल लाइन स्थित साइबर थाने में डुमरतराई निवासी सतेंद्र दुबे ने ठगी की शिकायत दर्ज करवाई है। प्रार्थी सतेंद्र दुबे का ठेकेदारी का काम है। उन्हें काम के लिए लेवर की जरूर थी। इसके लिए उन्होंने जस्ट डायल से नंबर निकाला। इसके बाद फोन किया। फोन करने पर उन्हें कहा गया कि मजदूर मिल जाएंगे। इनके ट्रेन के सफर का किराया पहले देना पड़ेगा। ठेकेदार ने तीन हजार रुपये फोन-पे के माध्यम से उनके दिए गए नंबर पर डाल दिए। इसके बाद उनके पास फिर फोन किया गया कि ट्रेन में वह अपने साथ गैस सिलेंडर लेकर आ रहे थे। आरपीएफ ने उन्हें पकड़ लिया है। सभी को रेलवे स्टेशन में उतार लिया गया है। छोड़ने के बदले 25 हजार रुपये की मांग की जा रही है। प्रार्थी उनकी बात में आ गए और उनके खाते में पैसे भेज दिए। कुछ देर बाद उनके द्वारा फिर फोन किया गया और बोला गया कि रेलवे के बड़े अधिकारी आ गए हैं। छोड़ने के लिए 45 हजार की मांग कर रहे थे। उनके द्वारा दे दिया गया है। ऐसे में उन्हें 20 हजार रुपये की और जरूरत है। प्रार्थी को गड़बड़ लगा तो उन्होंने इसकी जानकारी जुटाई। तब उन्हें पता चला ठगों द्वारा इस तरह की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। जिसके बाद साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई गई।

No comments