Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

स्टूडेंट्स के लिए पहली बार लांच हुआ करियर कार्ड

   रायपुर। स्कूली बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ ही उन्हें उनके करियर के प्रति सचेत करने के लिए शिक्षा विभाग ने करियर कार्ड लांच किया है। इसे जि...

 

 रायपुर। स्कूली बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ ही उन्हें उनके करियर के प्रति सचेत करने के लिए शिक्षा विभाग ने करियर कार्ड लांच किया है। इसे जिला शिक्षा अधिकारियों को बच्चों तक पहुंचाने के लिए जिम्मेदारी दी है। स्कूलों में हर शनिवार को विद्यार्थियों को करियर से संबंधित जानकारी दी जाएगी। इसके लिए हर विभाग के लिए करियर कार्ड बनाया गया है। इसे वेबसाइट eduportal.cg.nic.in पर भी देखा जा सकता है। जानकारी के अनुसार यह करियर कार्ड में सभी क्षेत्रों को शामिल किया गया है। जैसे, आपको बीमा एजेंट के तौर पर काम करना पसंद है तो वहां तक कैसे पहुंच सकते है। इस संबंध में पूरी जानकारी एक क्लिक में मिल जाएगी। करियर कार्ड से व्यक्तिगत योग्यताएं, प्रवेश मार्ग, अपेक्षित आय, शिक्षा ऋण, आप कहां काम करेंगे, अपेक्षित विकास पथ, आप कहां पढ़ेंगे, क्षेत्र से उदाहरण जैसे अनेकों कई जानकारी इसमें मिलेगी। वेबसाइट में जाकर आपको हर क्षेत्र के बारे में जानकारी मिलेगी। वेबसाइट में अग्निवीर भर्ती, एयर फोर्स, बीएसएफ, सीआइएसएफ, सीआरपीएफ, होम गार्ड, आइटीबीपी, नेवी में करियर कैसे बनाएं उसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। इसके अलावा एजुकेशन कार्ड के माध्यम से विशेष शिक्षक, स्कूल शिक्षक, कालेज में प्रोफेसर कैसे बन सकते हैं, इस संबंध में जानकारी मिलेगी। इंजीनियरिंग, फाइन आट्रर्स, जनरल करियर, शासकीय करियर, हेल्थ वेलनेस, हास्पिटैलिटी टूरिज्म, आइटी करियर, भाषा करियर, लीगल करियर, मैनेजमेंट, मीडिया, साइंस, सोशल साइंस, स्पोर्ट्स आदि के बारे में जानकारी मिलेगी। करियर कार्ड को एक और सुविधा है। जहां क्यूआर कोड को स्कैन करके आसानी से वीडियो भी देख सकते हैं। यह करियर कार्ड को विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है। इसके बाद वेबसाइट में अपलोड किया गया है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हर साल दसवीं और बाहरवीं के रिजल्ट जारी होते ही करियर काउंसलर की विशेष व्यवस्था करती है। जहां छात्र-छात्राएं हेल्पलाइन नंबर से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते है। करियर काउंसलर, मनोचिकित्सक छात्रों की समस्याओं को दूर करने उचित सलाह देते हैं। वहीं, पुनर्मूल्यांकन-पुनर्गणना सहित अन्य जानकारी के लिए बोर्ड के विशेषज्ञ मौजूद रहते हैं। रायपुर डीईओ हिमांशु भारती ने कहा, स्कूली बच्चों को पढ़ाई के साथ उनके करियर के लिए शिक्षा विभाग ने करियर कार्ड लांच किया है। स्कूलों में हर शनिवार को विद्यार्थियों को करियर से संबंधित जानकारी दी जाएगी। हर विभाग के लिए करियर कार्ड बनाया गया है। करियर कार्ड को छात्र-छात्राएं कहीं से भी पढ़ सकते हैं।

No comments