रायपुर। भूपेश बघेल सरकार में पिछली सरकारों की तुलना में खाते में सीधे पैसे पहुंचाने (डायरेक्ट बेनिफिट) की अधिक योजनाएं शुरू हुई हैं। इन पा...
रायपुर। भूपेश बघेल सरकार में पिछली सरकारों की तुलना में खाते में सीधे पैसे पहुंचाने (डायरेक्ट बेनिफिट) की अधिक योजनाएं शुरू हुई हैं। इन पांच वर्षों में लोगों के खाते में करीब 1.7 लाख करोड़ रुपये पहुंचे। भूपेश सरकार ने अपने आखिरी पड़ाव में भी कई योजनाएं लांच की और एक-एक किस्त की राशि सीधे खाते में भेजी, मगर उसका लाभ चुनाव में कांग्रेस को नहीं मिल पाया है। चुनाव से पहले ही भूपेश सरकार ने बिलासपुर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना शुरू किया था। प्रत्येक लाभार्थी को 1.30 लाख रुपये और मैदानी इलाकों में 1.20 लाख रुपये देने का प्रविधान किया गया था। 28 सितंबर को भाटापारा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की उपस्थिति में सीएम निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना का शुभारंभ किया था। l5,000 करोड़ किसानों को दो साल का बकाया बोनस का भुगतान। lमहतारी वंदन योजना: विवाहित महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये। l 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी 3,100 रुपये में की जाएगी। l21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी। lगरीब परिवारों की महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलिंडर। l भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को 10 हजार रुपये सालाना। l18 लाख आवास, हर घर में पीने का शुद्ध पानी। lयुवाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋण। lतेंदूपत्ता का 5,500 रुपये प्रति मानक बोरा, 4,500 रुपये बोनस, चरणपादुका। lप्रति परिवार पांच लाख से 10 लाख तक स्वास्थ्य बीमा, 500 नए सस्ते जन औषधि केंद्र। lप्रत्येक विवाहित महिलाओं को सालाना 12,000 रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी। lहर संभाग में एम्स की तर्ज पर सिम्स, आइआइटी की तर्ज पर सीआइटी, एक लाख भर्ती। l23,893 करोड़ राजीव गांधी किसान न्याय योजना में भुगतान l758 करोड़ राजीव गांधी भूमिहीन ग्रामीण कृषक मजदूर न्याय योजना l12,000 करोड़ सिंचाई पंपों को निश्शुल्क बिजली l9,270 करोड़ किसानों की कर्जमाफी l93,724 करोड़ धान खरीदी में किसानों को भुगतान l271.60 गोधन न्याय योजना में सीधे भुगतान l3,643.09 करोड़ डा. खूबचंद्र बघेल स्वास्थ्य योजना l4,104 करोड़ बिजली बिल हाफ l2,560.73 करोड़ बैंक क्रेडिट लीकेज से लोन l3,348 करोड़ तेंदूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक एवं बोनस l388 करोड़ लघु वनोपज संग्राहकों को भुगतान l179 करोड़ से अधिक गोठानों की महिलाओं को भुगतान lपीएससी में निश्शुल्क परीक्षा lकालेज जाने को निश्शुल्क परिवहन सुविधा lबेरोजगारों को 2,500 रुपये हर माह बेरोजगारी भत्ता lराजीव गांधी न्याय योजना l नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ीl
No comments