Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

कांग्रेस से चुन्‍नीलाल साहू ने दिया इस्‍तीफा

  रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में रार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच नाराज नेताओं के इस्‍ती...

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में रार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच नाराज नेताओं के इस्‍तीफे का दौर भी जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस के एक और पूर्व विधायक चुन्‍नीलाल साहू ने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। चुन्‍नीलाल साहू पार्टी के प्रदेश उपाध्‍यक्ष थे। चुन्‍नीलाल साहू ने प्रदेश अध्‍यक्ष दीपक बैज को अपना भेजा है। पूर्व विधायक ने प्रदेश उपाध्‍यक्ष सहित उससे जुड़े समस्‍त प्रभार से इस्‍तीफा दे दिया है। उन्‍होंने पीसीसी चीफ को पत्र में लिखा, बीते चार साल से पार्टी ने उपाध्‍यक्ष के तौर पर मुझे जो जिम्‍मेदारी दी, मैंने उसे पूरी तरह निभाने की कोशिश की। लेकिन विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार से काफी व्‍यथित हूं। इसलिए अपने पद से इस्‍तीफा दे रहा हूं। इधर, विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस नेता गुटों में बंटे हुए हैं। आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज होता जा रहा है। कुनबे में कलह की किचकिच दिल्ली तक पहुंच गई है। कई पूर्व विधायक दिल्ली में डेरा डालकर पार्टी आलाकमान से मुलाकात की अपेक्षा करने के बाद प्रदेश वापस लौट आए हैं। कांग्रेस के लिए यह स्थिति लोकसभा चुनाव के लिहाज से चुनौतीपूर्ण होती जा रही है।

No comments