कासरगोड । केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने त्रिकारीपुर के पूर्व विधायक और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा)) के पूर्व जिला सचिव क...
कासरगोड । केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने त्रिकारीपुर के पूर्व विधायक और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा)) के पूर्व जिला सचिव के कुन्हिरमन के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कन्नूर के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह 80 वर्ष के थे। श्री विजयन ने कहा कि एक बेहतरीन संगठनकर्ता के रूप में राजनीतिक क्षेत्र और एक आयुर्वेद चिकित्सक के रूप में पारंपरिक सांस्कृतिक अभ्यास में उनका योगदान यादगार रहेगा। उनके परिवार में उनकी पत्नी एनटीके सरोजिनी और पांच बच्चे सिंधु, शीना, शीजा, अनिल और सुनील हैं। वह वृद्धावस्था संबंधी बीमारी से पीड़ित थे जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका जन्म 10 नवंबर, 1943 को हुआ था और उन्होंने केरल स्टूडेंट्स फेडरेशन (केएसएफ) के माध्यम से राजनीति में प्रवेश किया। कुन्हीरामन ने अपना जीवन राजनीतिक क्षेत्र में लगाने के साथ ही, वे एक आयुर्वेदिक चिकित्सक के रूप में पारंपरिक संस्कृति और अभ्यास में भी लगे रहे। पारिवारिक सूत्रों ने कहा, 'अंतिम संस्कार और लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए शव को कालिकादावु, करियिल और चेरुवथुर में रखा जाएगा और दोपहर में चेरुवथुर के पास मटालायी में उनके अपने घर के परिसर में अंतिम संस्कार किया जाएगा।'
No comments