निकोसिया । साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडोलाइड्स ने साइप्रस से गाजा तक राहत पहुंचाने के लिए समुद्री गलियारे की स्थापना की अपनी ...
निकोसिया । साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडोलाइड्स ने साइप्रस से गाजा तक राहत पहुंचाने के लिए समुद्री गलियारे की स्थापना की अपनी पहल को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार को मिस्र और जॉर्डन का दौरा किया। यहां राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। बयान में कहा गया कि क्रिस्टोडौलाइड्स ने जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय के साथ परामर्श के लिए अम्मान जाने से पहले काहिरा में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सिसी के साथ बातचीत की।
No comments