Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, May 11

Pages

ब्रेकिंग
latest

भिलाई बीएसपी प्लांट में फिर हादसा, लगी आग

 

 दुर्ग : भिलाई के बीएसपी प्लांट से हादसे की खबर सामने आई है। भिलाई स्टील प्लांट के पीपी1 स्टीम बॉयलर में आग लग गई। आग लगने से पीपी 1 स्टीम बॉयलर इलाके में अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि केबल जला है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिग्रेड की टीम ने आग बूझाना शुरू किया। मिली जानकारी के अनुसार आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। गौरतलब है कि बड़ा हादसा होते होते रह गया। बता दें कि पीपी1 में पावर जनरेट किया जाता है। इसी दौरान केबल जल गया और आग लग गयी। बता दें कि प्लांट में कल भी एक हादसा हुआ जिसमें एक मजदूर घायल हो गया था।

No comments