सेंचुरियन : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है। मंगलवार को मैच का पहला दिन ...
सेंचुरियन : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है। मंगलवार को मैच का पहला दिन है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। प्रसिद्ध कृष्णा को अपना पहला टेस्ट खेलने का मौका मिला है। टेस्ट सीरीज के लिए टीम में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। आईसीसी वनडे विश्व कप में टीम इंडिया की हार के बाद यह पहला मौका है जब ये तीनों खिलाड़ी भारतीय टीम में नजर आएंगे। यह टेस्ट 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच पर बारिश का साया है। खासतौर पर पहले दिन बारिश की आशंका है। पिच को देखते हुए भारतीय टीम में दो स्पिनर्स शामिल किए जाने की उम्मीद नहीं है। मतलब रविचंद्रन अश्विन या रविंद्र जडेजा में से किसी को बाहर बैठना होगा। घरेलू सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन शानदार रहा है। प्रोटियाज ने 2016 के बाद से अपनी घरेलू सीरीज में एक भी टेस्ट मैच ड्रॉ नहीं कराया है। 32 मैचों में 24 जीत और आठ हार हुई है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला 13:30 बजे शुरू होगा। मैच की लाइव स्ट्रीम डिज्नी + हॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध होगी।
No comments