भिलाई। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के नाम पर लोगों से फर्जी तरीके से चंदे की उगाही की जा रही है। अलग-अलग संगठनों ...
भिलाई। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के नाम पर लोगों से फर्जी तरीके से चंदे की उगाही की जा रही है। अलग-अलग संगठनों के नाम पर कार्ड में यूपीआइ का क्यूआर कोड लगाकर उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है। साथ ही ये अपील की जा रही है कि इस कार्यक्रम में कोई भी चंदा देकर पुण्य लाभ ले सकता है। इस तरह के फर्जी कार्ड प्रसारित होने के बाद हिंदूवादी संगठन के लोग भी लोगों को सचेत कर रहे हैं कि वे इस तरह के भ्रामक कार्ड पर विश्वास न करें और न ही किसी प्रकार का चंदा दें। हालांकि अब तक पुलिस से इस मामले की कोई शिकायत नहीं की गई है। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही चंदा पर्ची को लेकर छत्तीसगढ़ बजरंग दल के पदाधिकारी लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि अयोध्या में राम जन्मभूमि तीर्थ स्थल ट्रस्ट है और आयोजन की पूरी जिम्मेदारी ट्रस्ट उठा रहा है, इसलिए किसी द्वारा भी अयोध्या के कार्यक्रम के नाम पर चंदा उगाही की जाती है तो उन्हें कोई राशि न दें। संगठन के पदाधिकारियों ने ये भी अपील की है कि 22 जनवरी के दिन किसी भी कार्यक्रम के लिए चंदा न दें। कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था संगठन आंतरिक तौर पर करेगा। छत्तीसगढ़ बजरंग दल के प्रांत संयोजक रतन यादव ने कहा, 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले आयोजन के लिए किसी भी प्रकार का चंदा नहीं मांगा जा रहा है। लोगों से अपील है कि वे सावधान रहें और ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस से शिकायत करें।
No comments