बेलतरा । बेलतरा विधानसभा सीट पर शुरूआती दौर में कांग्रेस उम्मीदवार विजय केशरवानी बढ़त बनाए हुए थे। लेकिन, लीड का अंतर कम था। इस दौरान जीत ...
बेलतरा । बेलतरा विधानसभा सीट पर शुरूआती दौर में कांग्रेस उम्मीदवार विजय केशरवानी बढ़त बनाए हुए थे। लेकिन, लीड का अंतर कम था। इस दौरान जीत के प्रति आश्वस्त विजय केशरवानी सुबह से मतगणनास्थल पर डटे हुए थे। लेकिन जैसे-जैसे मतगणना का चक्र आगे बढ़ने लगा। वैसे ही भाजपा प्रत्याशी सुशांत शुक्ला के पक्ष में वोट गिरने लगे। जीत के बाद निर्वाचन प्रमाणपत्र लेकर सुशांत शुक्ला ने भी अपने समर्थकों के साथ रैली निकाली। सीपत चौक से पहले समर्थक बुलडोजर लेकर पहुंचे थे, जिसमें चढ़कर सुशांत अपने राजनीतिक गुरु स्व. दिलीप सिंह जूदेव की तरह मूछों पर ताव देते रहे। प्रारंभिक रूझानों में बेलतरा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विजय केशरवानी 3200 वोटों से आगे चल रही थे। प्रतिद्वंदी सुशांत शुक्ला बैलेट पेपर में आगे थे लेकिन अब वे पीछे नजर आ रहे थे। जैसे आगे चरण की गणना होई आगे पीछे का खेल चला। दोनो प्रत्याशी के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला। क्यो की कुछ मतदाता शहरी क्षेत्र से है तो कुछ ग्रामीण क्षेत्र से है और दोनो नेताओं ने कोई कसर नही छोड़ी थी। मतदाताओं को रिझाने में अब समय आ गया है भाग्य व कर्म के फल का। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बेलतरा से सुशांत शुक्ला को टिकट दिया है। बेमेतरा से भाजपा के सुशांत शुक्ला व कांग्रेस के विजय केसरवानी का मुकाबला है। भारतीय जनता पार्टी ने लंबे इंतजार के बाद बेलतरा विधानसभा प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया था। बेलतरा विधानसभा से विधायक रजनीश सिंह का टिकट काटते हुए सुशांत शुक्ला को मौका दिया गया है। बेलतरा विधानसभा सीट से सुशांत शुक्ला को मिली जीत। छात्र राजनीति से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तक का विजय केशरवानी का राजनीतिक करियर को सफलतापूर्वक अंजाम देने का ही प्रतिफल कांग्रेस ने बेलतरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाकर दिया गया। विजय के सामने भाजपा के सुशांत शुक्ला का चेहरा सामने था। पार्षद चुनाव में कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी विजय केशरवानी ने सबसे अधिक 2545 मतों से जीत हासिल की थी। उन्होंने रविंद्रनाथ टैगोर वार्ड से लड़कर भाजपा के रोशन भाई को रिकॉर्ड मतों से मात थी। पर इस पहली बार विधानसभा चुनाव लड़े और हार का स्वाद चखना पड़ा।
No comments