रायपुर । रायपुर में आज छत्तीसगढ़ की नई सरकार का भव्य शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है। दो बजे की जगह अब शाम चार बजने होने वाले समारोह में प...
रायपुर । रायपुर में आज छत्तीसगढ़ की नई सरकार का भव्य शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है। दो बजे की जगह अब शाम चार बजने होने वाले समारोह में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे। पीएम मोदी कुछ ही देर में रायपुर पहुंचने वाले हैं। गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा समेत कई बड़े दिग्गज नेता शपथ ग्रहण में शामिल होने रायपुर पहुंच चुके हैं। यह समारोह साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में हो रहा है। शपथ ग्रहण में मुख्यमंत्री के साथ दो उप मुख्यमंत्री व 10 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं। शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री डा. मनसुख मांडविया, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन समेत दूसरे राज्यों के कुछ मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।
No comments