बिलासपुर। निजी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर प्लाटिंग करने का मामला सामने आया है। कुदुदंड क्षेत्र में रहने वाले कुछ युवक जमीन मालिक को डराने व...
बिलासपुर। निजी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर प्लाटिंग करने का मामला सामने आया है। कुदुदंड क्षेत्र में रहने वाले कुछ युवक जमीन मालिक को डराने व धमकाने का भी काम कर रहे। जमीन मालिक ने इसकी शिकायत सकरी पुलिस थाना में की है। साथ ही निगम कमिश्नर से इसकी शिकायत करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। ग्राम घुरू निवासी कुश तिवारी ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि उनकी पैतृक एवं निजी भूमि 02/1 रकबा 0.50 एकड़ ग्राम घुरू तहसील सकरी जिला बिलासपुर में है।
No comments