नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्पिनर्स विजय हजारे ट्रॉफी में जादू बिखर रहे हैं। इसमें वरुण चक्रवर्ती और युजवेंद्र चहल शामिल हैं। युजवेंद्र ने ...
नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्पिनर्स विजय हजारे ट्रॉफी में जादू बिखर रहे हैं। इसमें वरुण चक्रवर्ती और युजवेंद्र चहल शामिल हैं। युजवेंद्र ने 37 रन देकर 4 विकेट चटकाएं। वहीं, चक्रवर्ती ने 37 रन देकर 3 विकेट लिए। युजवेंद्र चहल अब तक टूर्नामेंट में 18 विकेट झटक चुके हैं। पश्चिम बंगाल के खिलाफ चहल ने शानदार गेम दिखाया। उन्होंने अनुस्तुप मजूमदार, ऋत्विक रॉय चौधरी, प्रदीप्ता प्रामाणिक, मोहम्मद कैफ को पवेलियन भेज दिया। युजवेंद्र चहल ने पहले अनुस्तुप मजूमदार को तीसरी गेंद पर आउट किया। इसके बाद ऋत्विक तो पवेलियन भेजा। 21 रन पर खेल रहे प्रदीप्ता को चहल ने चलता किया। इसके बाद हरियाणा ने खेल पर पकड़ मजबूत की। शाहबाज अहमद 100 रन आउट हुए। इस तरह बंगाल टीम 225 रन पर ऑलआउट हो गई। युजवेंद्र चहल को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज में मौका दिया गया है। उनका प्रदर्शन टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। चहल के अलावा मुंबई और तमिलनाडु मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर का जलवा दिखाई दिया। वरुण चक्रवर्ती ने अंजिक्य रहाणे, शिवन दुबे और तनुष कोटिटन को अपनी फिरकी में फंसाया। चक्रवर्ती के अलावा साई किशोर ने 3 विकेट झटके। मुंबई और तमिलनाडु मैच की बात करें तो मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रन बनाए। टीम की तरफ से सर्वाधिक 59 रन प्रसाद पवार ने बनाए। जय बिस्टा ने 37 रन का सहयोग दिया। इसके अलावा कोई खिलाड़ी खास नहीं कर पाया।
No comments