रतलाम/धराड़। जिले में बेखौफ चोर लगातार वारदातें कर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे। दो माह में 40 स्थानों पर चोरियां हो चुकी है। इनमें जावरा क...
रतलाम/धराड़। जिले में बेखौफ चोर लगातार वारदातें कर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे। दो माह में 40 स्थानों पर चोरियां हो चुकी है। इनमें जावरा के सराफा व्यापारी के यहां हुई साढ़े पांच करोड़ से अधिक की चोरी की वारदात और कई बड़ी वारदातें शामिल है, लेकिन पुलिस अभी तक चार-पांच वारदातों के आरोपितों को ही पकड़ पाई है। शेष 90 प्रतिशत वारदातों में पुलिस के हाथ खाली है। इसी बीच चोरों ने शुक्रवार व शनिवार की दरमियानी रात बिलपांक थाना क्षेत्र के ग्राम धराड़ में एक सूने मकानों को निशाना बनाया और 22 लाख रुपये से अधिक का माल ले उड़े। जानकारी के अनुसार धराड़ के मध्य क्षेत्र में स्थित राजपूत मोहल्ला रहने वाले महिपालसिंह राठौर रतलाम स्थित रस्सी बनाने की एक फैक्ट्री में काम करते है। उनकी पत्नी विलासकुंवर, पुत्र पिंटू सिंह राठौर अन्य स्वजन के साथ शादी कार्यक्रम में उज्जैन जिले के ग्राम जंगीपुर करणपुरा गए हुए थे। राठौर नाइट ड्यूटी होने से शुक्रवार रात घर के दरवाजे पर ताला लगाकर फैक्ट्री चले गए थे। रात में किसी समय चोर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसे और पेटी व अलमारी का सामान बिखेर दिया और रुपये, जेवर व पीतल-तांबे के बर्तन चुराकर ले भागे। शनिवार सुबह ड्यूटी खत्म होने के बाद राठौर घर पहुंचे तो ताला टूटा हुआ था और घर में सामान बिखरा मिला। उन्होंने आसपास के लोगों को जानकारी देकर पुलिस को सूचना दी। राठौर ने बताया कि एक भूखंड खरीदना था, इसके लिए रुपयों का इंतजाम करके रखा था। रुपये व जेवर अलमारी में रखे थे। चोर अलमारी व पेटी का ताला तोड़कर करीब 17 लाख रुपये, करीब सात तोला सोने के जेवर और करीब डेढ़ किलो चांदी के जेवर भी ले गए। चोरी किए गए जेवरों में सोने के दो तोले का हार, दो तोले की दो चेन, चार अंगूठियां, हाथ में पहनने की दस मोती वाली पौछी, पायजब आदि शामिल है। चोर पेटी में रखे तांबे व पीतल के बर्तन भी ले गए।
No comments