Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

14 राज्यों के 419 खिलाड़ियों का शहर में रहेगा जमावड़ा

 बिलासपुर। राष्ट्रीय शालेय बेसबाल प्रतियोगिता दो से पांच जनवरी तक शहर में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में 14 राज्यों के 419 खिलाड़ी भाग लेंग...

 बिलासपुर। राष्ट्रीय शालेय बेसबाल प्रतियोगिता दो से पांच जनवरी तक शहर में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में 14 राज्यों के 419 खिलाड़ी भाग लेंगे। खिलाड़ियों के बिलासपुर पहुंचने का सिलसिला 31 दिसंबर से प्रारंभ हो जाएगा। एक जनवरी तक पूरी टीम पहुंच जाएगी। यह बड़ी प्रतियोगिता है। जिसकी मेजबानी छत्तीसगढ़ को मिली है। इसे भव्य और बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए तैयारी जोरशोर से चल रही है। खिलाड़ियों के अलावा से मैदान सब कुछ बेहतर तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा यह भी तय हो गया कि कौन- कौन से राज्यों की टीमें भाग लेंगी। इसी के आधार पर तैयारियां की जा रही है। स्पर्धा के सारे मैच शहर के तीन अलग- अलग मैदानों में होंगे। जिनमें बहतराई व जिला खेल परिसर भी शामिल है। इसके अलावा आयोजन समिति के पदाधिकारी व सदस्यों को भी जिम्मेदारी तय कर दी गई, ताकि मेहमान खिलाड़ियों को किसी तरह की परेशानी न हो। प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ दो जनवरी को सुबह 11 बजे से किया जाएगा और समापन पांच जनवरी को होगा। इस स्पर्धा के लिए अलग से एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा, जहां दिनभर की रिपोर्ट दी जाएगी। कंट्रोल रूम ब्रजेश इंग्लिश मीडियम स्कूल को बनाया गया है। प्रतियोगिता में जिन 14 टीमों ने प्रवेश ली है, उनमें 208 बालक व 211 बालिका खिलाड़ी शामिल है।

No comments