नई दिल्ली। विश्व कप 2023 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बना ली...
नई दिल्ली। विश्व कप 2023 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। यह मुकाबला 15 नवंबर (बुधवार) को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। भारत ने आज तक वानखेड़े में सेमीफाइनल मैच नहीं जीता है। वहीं, कोई भी टीम विश्व कप में राउंड रॉबिन फॉर्मेट में पहले स्थान पर होने के बावजूद चैंपियन नहीं बन पाई है। विश्व कप 2023 के लीग मैच राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले गए। इसमें सभी टीमें एक-दूसरे का आमना-सामना करती हैं। प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाती हैं। वर्ल्ड कप में यह तीसरा मौका है, जब लीग मैच राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले गए हैं। क्रिकेट के इतिहास में कोई भी टीम राउंड फॉर्मेट में टॉप पर रहकर चैंपियन नहीं बनी है। अंक तालिका में टीम इंडिया पहले स्थान पर है। पहली बार 1992 विश्व कप में राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला गया था। इसमें कीवी टीम शीर्ष पर थी, लेकिन सेमीफाइनल मैच हारकर बाहर हो गई। विश्व कप 2019 भी राउंड फॉर्मेट में खेला गया। इस बार टीम इंडिया अंक तालिका में टॉप पर थी, लेकिन सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार हार गई। इस बार भी मैन इन ब्लू का सामना सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से होगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे में 117 मैच खेले गए हैं। इनमें टीम इंडिया ने 59 और कीवी ने 50 मैच जीते हैं। 7 मुकाबलों का नतीजा नहीं निकला। एक मुकाबला टाई रहे। वनडे विश्व कप में दोनों टीमों का आमना-सामना 10 बार हुआ है। इनमें ब्लैक कैप्स ने 5 और टीम इंडिया ने 4 मुकाबले जीते हैं।
No comments