कानपुर । उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात जिले के गजनेर क्षेत्र में गुरुवार भोर एक सड़क हादसे में तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गयी ...
कानपुर । उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात जिले के गजनेर क्षेत्र में गुरुवार भोर एक सड़क हादसे में तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पामा पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत हृदयपुर गांव के निकट बुधवार और गुरुवार की रात करीब ढाई बजे यह हादसा उस समय हुआ जब औरैया के विधूना क्षेत्र के जय सिंह (25) अपनी बुआ श्रीमती संतोष और अन्य रिश्तेदारों के साथ अपने गांव जा रहे थे कि झपकी लगने के कारण उनकी कार एक पेड़ से टकरा गयी। इस हादसे में घायल यात्रियों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने जय सिंह,संतोष के अलावा प्रिया (16) और रज्जोदेवी (60) को मृत घोषित कर दिया। उन्होने बताया कि गंभीर रूप से घायल एक यात्री को कानपुर के लाला लाजपतराय रेफर किया गया है जबकि अन्य तीन का इलाज कानपुर देहात के जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।
No comments