Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ब्रेकिंग

latest

छह देशों के राजदूतों ने राष्ट्रपति को अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किये

नयी दिल्ली  । छह देशों के राजदूतों तथा उच्चायुक्तों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में ...

नयी दिल्ली  छह देशों के राजदूतों तथा उच्चायुक्तों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किये। राष्ट्रपति ने आयरलैंड, बोस्निया और हर्जेगोविना, आर्मेनिया, मलेशिया, माली और मार्शल द्वीप समूह के राजदूतों और उच्चायुक्तों का परिचय पत्र स्वीकार किया। राष्ट्रपति को परिचय पत्र प्रस्तुत करने वाले राजनयिकों में आयरलैंड के राजदूत केविन केली, बोस्निया और हर्जेगोविना के राजदूत हारिस ह्र्ले , आर्मेनिया के राजदूत वाहगन अफ़ियान, मलेशिया के उच्चायुक्त मुज़फ़्फ़र शाह बिन मुस्तफ़ा, माली के राजदूत ब्रिगेडियर जनरल फेलिक्स डायलो और मार्शल द्वीप के राजदूत अलेक्जेंडर कार्टर बिंग शामिल हैं।

No comments