बिलासपुर। पुलिस और जिला निर्वाचन की टीम ने भोजपुरी टोल प्लाजा के पास और तोरवा क्षेत्र के गुरुनानक चौक के पास जांच के दौरान दो लोगों से तीन...
बिलासपुर। पुलिस और जिला निर्वाचन की टीम ने भोजपुरी टोल प्लाजा के पास और तोरवा क्षेत्र के गुरुनानक चौक के पास जांच के दौरान दो लोगों से तीन लाख 80 हजार से अधिक रुपये जब्त किया है। पैसे लेकर जा रहे वाहन चालकों को नोटिस देकर इसके संबंध में दस्तावेज मांगे गए है। तोरवा थाना प्रभारी कमला पुसाम ने बताया कि पुलिस और जिला निर्वाचन की टीम गुरुनानक चौक के पास पाइंट लगाकर संदिग्ध वाहनों की कर जांच कर रही थी। इसी बीच गुरुवार को जांच के दौरान एक वाहन में दो लाख 44 हजार 500 रुपये मिले। इस संबंध में पूछताछ करने पर वाहन चालक गोलमोल जवाब देने लगा। इस पर कर्रवाई करते हुए टीम ने पैसे जब्त कर वाहन चालक को नोटिस जारी किया। इसी तरह भोजपुरी टोल प्लाजा के पास जांच के दौरान वाहन चालक से एक लाख 43 हजार 200 रुपये मिले। जिसे जब्त कर ड्राइवर को नोटिस जारी कर रुपये के संबंध में दस्तावेज पेश करने निर्देश दिए गए हैं।
No comments