नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपने दो प्रत्याशियो...
नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपने दो प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी की। भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने चौथी सूची में दो उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की उनमें टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र से राम निवास मीणा और शिव से स्वरूप सिंह खारा को चुनाव मैदान में उतारा है। राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों पर हो रहे इस चुनाव में भाजपा ने अब तक 184 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतार चुकी है और अब केवल 16 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करना शेष है। चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार से जारी है और उम्मीदवारों के नामांकन करने की आखिरी तारीख छह नवंबर है।
No comments