कैनकुन । अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी जेसिका पेगुला महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) फाइनल राउंड-रॉबिन एकल मुकाबले में यूनान की मारिया सककारी को 3-...
कैनकुन । अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी जेसिका पेगुला महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) फाइनल राउंड-रॉबिन एकल मुकाबले में यूनान की मारिया सककारी को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गयी है। गुरुवार की रात हुए मुकाबले में जेसिका पेगुला ने मारिया सककारी पर 6-3, 6-2 से जीत दर्ज की। पांचवीं वरीयता प्राप्त पेगुला ने कैनकुन में अब तक खेले सभी छह सेट जीते हैं और वह शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगी।
No comments