अंबिकापुर । गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बांकीपुर में चंद्रभान पैकरा (50) ने भतीजी पूनम पैकरा(13) की टांगी से वार कर हत्या कर दी। हत्या ...
अंबिकापुर । गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बांकीपुर में चंद्रभान पैकरा (50) ने भतीजी पूनम पैकरा(13) की टांगी से वार कर हत्या कर दी। हत्या का जो कारण आरोपित ने पुलिस को बताया वह चकित करने वाला है। आरोपित चंद्रभान ने भतीजी को ग्राम सिधमा निवासी रामदास मानकर हत्या कर दी। आरोपित को संदेह था कि रामदास उनके विरुद्ध जादू-टोना करवा रहा है। गुरुवार रात सोए अवस्था में उसे लगा कि रामदास उसके घर आया हुआ है,जबकि ऐसा कुछ भी नहीं था। उसकी भतीजी पूनम चद्दर ओढ़कर सो रही थी। उसी को रामदास सोचकर आरोपित ने टांगी से ताबड़तोड़ वार कर दिया। इससे उसकी भतीजी की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। स्वजन ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से आरोपित चंद्रभान पैकरा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। पूर्व में वह पूरी तरह स्वस्थ था।
No comments